जालोर दुर्ग पर झालरा से वीरमदेव चौकी तक 10 फीट चौडा फुटपाथ निर्माण की विधायक जोगेश्वर गर्ग ने की अनुशंसा
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने श्रीमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद , जालोर को पत्र लिखकर विधायक स्थानीय क्षेत्रीय निधि मद से कार्य की स्वीकृति के लिए अनुशंसा की। अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने बताया कि पूर्व में विधायक जोगेश्वर गर्ग के विधायक रहते विधायक मद से जालोर किले परिसर में खरजा सडक निर्माण ( इन्टरलांकिग ) फुटपाथ बनाई गई जिसमें किले पर स्थित जैन मन्दिर , खेतलाजी मन्दिर , शिव मन्दिर , महल तथा झालरा तक मार्ग में खरजा निर्माण फुटपाथ ( इन्टरलांकिग ) की गई है । उक्त कार्य को आगे बढ़ाते हुए झालरा से वीरमदेव चौकी तक 10 फीट चौडा फुटपाथ निर्माण ( खरजा ) की विधायक स्थानीय क्षेत्रीय निधि मद से स्वीकृत करने की अनुशंषा की। उक्त कार्य में सामग्री विधायक स्थानीय क्षेत्रीय निधि मद से तथा मजदुरी ( श्रमिक ) कार्य नरेगा योजना से करवाने का लिखा तथा कार्यकारी एजेन्सी उप वन सरंक्षक , वन विभाग जालोर से कराने को कहा ।
Tags
jalore
