जालोर शहर के चारों सेंटर पर कुल 454 वैक्सीन का टिकाकरण




जालोर शहर के चारों सेंटर पर कुल 454 वैक्सीन का टिकाकरण

 जालौर शहर में इन दिनों हो रहा है टिकाकरण को लेकर उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर के सानिध्य में जालोर शहर के चारों सेंटर पर कुल 454 वैक्सीन का टिकाकरण हुआ। कोरोना वेक्सीनेशन के दौरान जालोर शहर में राउप्रावि. हनुमान शाला में 133, राउप्रावि. रामदेव कॉलोनी में 41,  बापू बाल मन्दिर में 229, ट्रोमा होस्पिटल में 51 इस तरह चारो सेंटर पर कुल 454  वैक्सीन का टीकाकरण प्रातः 8 से 2 बजे तक हुआ।  नूर महोम्मद ने बताया कि ट्रोमा सेंटर पर "कोवेक्सिन",ओर शेष तीनो सेंटर बापू बाल मन्दिर, रामदेव कॉलोनी  हनुमान शाला पर " कोविडसील्ड" का टिकाकरण हो रहा हैं । इन चारों सेंटर पर  दिनांक 2 अगस्त से 7 अगस्त तक नियमित रूप से टीकाकरण हो रहा हैं ।कोरेना वेक्सीनेशन के प्रति अब लोगो मे अत्यधिक लगाव व रुचि बढ़ी हैं आने वाले किसी भी खतरे से  लड़ने के लिए अब नागरिकों ने कमर कस ली हैं ,साथ ही जालोर ब्लॉक के  प्रत्येक गावँ के  PHC सेंटर पर भी रोजाना टिकाकरण हो रहा हैं जिसमें 18 से 44 वर्ष , 45 से 59 व उससे ऊपर के आयु वर्ग के नागरिक  वैक्सीन लगवाकर  राष्ट्रीय मुहिम में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। चारों सेंटर के प्रभारी -वचनाराम  प्र/अ, मोहनलाल परमार प्र/अ, जॉली सिस्टर,हकमाराम व/अ उनके साथ चारो सेंटर पर बूथ लेवल अधिकारी,  पुलिस के जवान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, व मेडीकल की मुस्तेद टीमो के प्रयास से शांति पूर्वक टिकाकरण  हो रहा हैं ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook