जालोर शहर के तीनों सेंटर पर कुल 124 वैक्सीन का टिकाकरण



जालोर शहर के तीनों सेंटर पर कुल 124 वैक्सीन का टिकाकरण

 जालौर शहर में इन दिनों हो रहे  टिकाकरण को लेकर उपखंड अधिकारी चम्पालाल  जीनगर के दिशानिर्देशन में जालोर शहर के तीनो सेंटर पर कुल 124 का टिकाकरण हुआ। कोरोना वेक्सीनेशन के दौरान जालोर शहर में राउप्रावि. हनुमान शाला में 19, बापू बाल मन्दिर में 95,  ट्रोमा होस्पिटल में 10 इस तरह तीनों सेंटर पर कुल  124 वैक्सीन का टीकाकरण प्रातः 8 से 2 बजे तक हुआ । नूर महोम्मद ने बताया की ट्रोमा सेंटर पर कोवेक्सिन" व शेष दोनों सेंटर पर कोविडसील्ड का टिकाकरण हुआ।  कोरोना वेक्सीनेशन के प्रति जालोर के  नागरिक अब प्रथम व द्वितीय डोज लगवाने में  बढ़ चढ़ कर  हिस्सा ले रहे हैं । साथ ही जालोर ब्लॉक के  प्रत्येक गावँ के  PHC सेंटर पर भी रोजाना टिकाकरण हो रहा हैं जिसमें 18 से 44 वर्ष , 45 से 59 व उससे ऊपर के आयु वर्ग के नागरिक  वैक्सीन लगवाकर  राष्ट्रीय मुहिम में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं । तीनो सेंटर के प्रभारी चम्पालाल खत्री व्याख्याता, जॉली सिस्टर, हकमाराम व/अ व उनके  तीनो सेंटर के बूथ लेवल अधिकारी,  साथ ही बी.एल.ओ. दिलीप सिंह, पाबूराम  व सहायक के रूप में मांगू शाह, रवि पंडत,  पुलिस के व सिविल डिफेन्स के जवान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, व मेडीकल की टीम के एएनएम, मेलनर्स द्वितीय, कम्प्यूटर ऑपरेट, आदि के प्रयास से शांति पूर्वक टिकाकरण  हुआ।
और नया पुराने