खारडा विद्यालय मे भामाशाह ने 15 कुर्सी व लोहे का बक्सा किया भेट


खारडा विद्यालय मे भामाशाह ने 15 कुर्सी व लोहे का बक्सा किया भेट 


एक आईना भारत /

खरोकडा / खारड़ा के ठाकुर मुकुनसिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह जोधाराम  प्रभुराम चौधरी खारडा के द्वारा विद्यालय मे 15 कुर्सियाँ एवं कांतिलाल मगनलाल गोमतीवाल खारडा ने लोहे का बक्सा सप्रेम भेंट किया ।
इस अवसर पर पीईईओ योगेशसिंह राठौड़ एवं उपसरपंच ढारिया जन्मजयसिंह खारडा़ ने भामाशाहों का बहुमान कर भामाशाह परिवार का का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक फोरन्ती मीणा, अध्यापक मांगीलाल दहिया, लालाराम परमार,प्रकाश मेघवाल,लता सैनी, मोहिनी शर्मा समेत विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीण मोजूद रहे।
और नया पुराने