एक आईना भारत
वृक्षारोपण कर मनाई वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ 383 जयंती
जोधपुर ग्रामीण :- ओसिया क्षेत्र के चांदरख गांव मैं वीर दुर्गादास राठौड़ की 383 जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि ठाकुर अनोपसिंह चांदरख एवं किंजरी ठाकुर अर्जुनसिंह की मौजूदगी में वृक्षारोपण पर जयंती का आयोजन किया गया वीर दुर्गादास राठौड़ की तस्वीर पर पुष्प शुभारंभ किया गया इस दौरान यह आयोजन समिति की ओर से भंवरसिंह भालाला राष्ट्रीय करणी सेना के बावड़ी तहसील अध्यक्ष गोपालसिंह राठौड़ चांदरख राष्ट्रीय करणी सेना लोहावट अध्यक्ष गजेंद्रसिंह महिपालसिंह चिदड़ी युवा करणी सैनिक भगतसिंह चांदरख मूलसिंह सिल्ली भवानी सिंह रायकोरिया विक्रम सिंह नांदिया भूपेंद्र सिंह सोयला भरत सिंह धनारी महिपाल सिंह चांदरख भगवान सिंह सिली रघुवीर सिंह किंजरी महेंद्र सिंह चांदरख भागीरथ सिंह जेतियावास खुशाल सिंह चांदरख प्रेमाराम भील एवं अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे युवा भागीरथ सिंह ने शिक्षा मैं प्रोग्रेस वह नशा मुक्त रहने का सभी युवा साथियों को संदेश दिया अंत में गोपाल सिंह राठौड़ ने सबका धन्यवाद एवं अभिनंदन किया ।
Tags
Jodhpur