यातायात के नियमों का उल्लंघन: समझो मौत को दावत
रोहट थाना में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
जोधपुर
जोधपुर पाली हाईवे प्रबंधन, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड पाली के मुख्य अधिशासी अभियंता संजय माथुर के निर्देशानुसार रोहट थानाधिकारी जशवंत सिंह पुरोहित के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रोहट में किया गया।इस मौके पर जसवंत सिंह ने उपस्थित वाहन चालकों एवं ग्रामीणों को बताया कि ट्रैफिक के नियमों का पालन ईमानदारी से करने पर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है, इस अवसर पर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमावली के पर्चे वितरित कर यातायात के नियमों की जानकारी दी गई,सैकड़ों दुपहिया वाहनों पर लाल रंग के रेडियम लगा दिया सफ़र की शुरुआत जिम्मेदारी के साथ का संदेश.अंत में सीएसआर प्रबंधक ने समस्त पुलिस स्टाफ एवं गणमान्य लोगों का आभार माना,टाइगर फोर्स के अध्यक्ष इराम बिश्नोई, केरला चौकी इंचार्ज रघुवीर सिंह, पुलिस स्टाफ शैतान सिंह, मालम सिंह,शंभू सिंह, मैना राम सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
Tags
Jodhpur