दुर्गादास राठौड़ के स्मारक पर विधिवत पूजा अर्चना पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौड़ के जयकारे के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई


 एक आईना भारत



दुर्गादास राठौड़ के स्मारक पर विधिवत पूजा अर्चना पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौड़ के जयकारे के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई


जोधपुर ग्रामीण :- मारवाड़ के महानायक वीर दुर्गादास राठौड़ की 383वीं जयंती पर्यावरण संरक्षण को समर्पित। करणोत हितकारिणी सभा जोधपुर के सचिव लालसिंह चांदसमा ने बताया कि कोरोना के सम्भावित खतरा को मद्देनजर रखते हुए इस बार वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती एक हजार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित भाव से पर्यावरण प्रहरियों द्वारा एक नई पहल की गई है 13अगस्त प्रात: ११बजे वीर दुर्गादास राठौड़ के चादसमा स्थित दुर्गादास राठौड़ के स्मारक पर विधिवत पूजा अर्चना पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौड़ के जयकारे के साथ चांदसमा सीनीयर सैकेंडरी स्कूल परिसर में सौंदर्यीकरण व पर्यावरण संरक्षण के लिए सौ पौधे रोपित कर विशाल पौधारोपण की शुरुआत की गई। दुर्गादास राठौड़ की जयंती समारोह पर पर्यावरण प्रहरी डाॅ प्रभु सिंह बुड़किया ने युवाओं से अपील कर पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी मांगलिक कार्यों व महापुरुषों की जयंती पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी सहभागिता निभाने के लिए कहा। करणोत हितकारिणी सभा जोधपुर के जिला अध्यक्ष जुगत सिंह करनोत ने पौधारोपण के कार्यक्रम में पर्यावयण प्रहरियों को  सम्बोधित करते हुए कहा पौधारोपण मातृभूमि के श्रृंगार के साथ साथ  राष्ट्र भक्ति है इसलिए राष्ट्र सेवा के लिए हर व्यक्ति को हर  वर्ष एक पौधा लगाकर सारसंभाल करनी चाहिए। विद्यालय परिसर में दुर्गादास राठौड़ की जयंती के उपलक्ष में सौ पौधे लगाकर सभी दुर्गादास राठौड़ की जयंती में भागीदारी निभाने वाले पर्यावरण प्रहरियों ने वर्षपर्यंत पर्यावरण संरक्षण में लगे रहने का संकल्प लिया।इस दौरान  ठाकुर सवाई सिंह,हुकम सिंह , भाजयुमो के प्रदेश मंत्री जितेंद्र सिंह राठौड़ देवीसिंह करणोत, राजु सिंह भगवाना राम मेघवाल, नारायण भार्गव, बजरंग सिंह राजपुरोहित, ओमसिह मंडला हरदेव पालीवाल, हुकमीचंद, चैनाराम चौधरी,दौलत राम सहीत सैकड़ों पर्यावरण प्रहरियों ने सहभागिता की। दुर्गादास राठौड़ जयंती समारोह समिति द्वारा सभी मेहमानों का वीर दुर्गादास राठौड़ की तस्वीर स्मृति चिन्ह के भेंट कर स्वागत किया। दुर्गादास राठौड़ जयंती पर पौधारोपण कर  पर्यावरण संरक्षण के लिए अनूठी पहल की गई।
और नया पुराने