स्व शिशुपालसिंह चौहान सोइंतरा की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर व किक्रेट प्रतियोगिता 17 अगस्त से


स्व शिशुपालसिंह चौहान सोइंतरा की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर व किक्रेट प्रतियोगिता 17 अगस्त से

एक आईना भारत/बम्बोर


सोइंतरा । ग्राम पंचायत सोइंतरा के स्व शिशुपालसिंह चौहान सोइंतरा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर 17 अगस्त को रक्तदान शिविर व किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
कुलदीप सिंह ने बताया कि शिशुपालसिंह चौहान की प्रथम पुण्यतिथि पर 17 अगस्त को प्रात: 9:15 बजे से 2 बजे तक राउमावि सोइंतरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उसी दिन किक्रेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा । आस पास की लगभग 25 से 30 टीमें आएगी । रक्त शिविर को लेकर शनिवार को 1 बजे पोस्टर विमोचन किया जाएगा।
और नया पुराने