खौड के महा शक्ति पीठ मंदिर में 21 दिवसीय
सुंदर कांड काण्ड पाठ का हुआ समापन
मरूधर आईना /
खरोकडा / खौड स्थित महाशक्ति पीठ प्रांगण में मंगलवार को 21 दिवसीय सुंदर कांड काण्ड पाठ के समापन कार्यक्रम का आयोजन हूआ। इसको लेकर खौड के नरेन्द्र परिहार ने बताया कि यह आयोजन श्री पँचमुखी हनुमानजी मारवाड जँक्शन के महन्त आनन्द मुनी के सानिध्य में राष्ट्र मे फैली कोरोना समेत अन्य महामारी की सुरक्षा और जन कल्याण हेतु महाशक्ति पीठ खौड मे 21 दिवसीय सुन्दर काण्ड का सामूहिक पाठ का आयोजित किया गया। वही पाठ के समापन पश्चात प्रसाद वितरित कि गई। इस अवसर पर मुख्य गायक नरेन्द्र परिहार,मनोहरलाल जवडा
जुगल किशोर,गजेनद्र जवडा, हिमाँशु, दलपत मिस्त्री, मीठालाल रेगर, ,आर्यन, अँशुकमार सहित भक्तगण उपस्थित रहे।
Tags
khrokda