ग्राविस द्वारा मजदूरों को निशुल्क दवा का वितरण
बालेसर /
बालेसर ब्लॉक में मंगलवार को ग्रामीण विकास विज्ञान समिति के द्वारा कैंप का आयोजन कर खनन मजदूरों व बीमारी से ग्रस्त लोगों निशुल्क दवा का वितरण किया गया जिसमें डॉ आर.एस चतुर्वेदी ने मरीजों कि जांच व विभिन्न प्रकार की बीमारियां जटिल से संबधित जानकारी देकर दवा वितरण की गई परियोजना समन्वयक विनोद कुमार ने बताया कि ग्राविस के सहयोग से चलाई जा रही परियोजना पीएलएचएम के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम में मजदूरों को निशुल्क दवा व जांच की सुविधा दी जाती है फील्ड सुपरवाइजर सांग सिंह का कहना है कि मेडिकल कैंप में 90 लोगों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया इस मौके पर भोमाराम लिखमा राम गोरधन राम पुखराज चैना राम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
balesar