निम्बाऊ गांव में समस्या को लेकर संरपच ने प्रशासन को पत्र लिखा


निम्बाऊ गांव में समस्या को लेकर संरपच ने प्रशासन को पत्र लिखा

 जालौर जिले के निम्बाऊ गांव पंचायत समिति चितलवाना में गांव की बड़ी समस्या को लेकर संरपच प्रकाश कुमार ने जालौर जिले के प्रशासन , उपखंड अधिकारी , विकास अधिकारी , जिला कलेक्टर , मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि हमारे गांव में हमारे क्षेत्रों में भरी मात्रा में समस्या है जो इसका समाधान निकालने के लिए सरपंच ग्राम पंचायत निम्बाऊ एवं सचिव सरपंच संघ तहसील चितलवाना प्रकाश कुमार ने बताया कि मेरा निवेदन सभी जनप्रतिनिधि और सरपंच महोदय सघ एव ग्राम विकास अधिकारी सघ एव गणमान्य नागरिक बंधुओं से निवेदन है।कि मेरी ग्राम पंचायत में ग्राम सचिव पिछले 11महिनो से कोई भी कार्य नहीं कर रहे हैं और अपना उपस्थिति रजिस्टर एव केश बुक चेक बुक सभी ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड अपने पास निवास स्थान पर रखते हैं।  और जब कोई कार्य का पुछते हैं। तो महिला आयोग में केस दर्ज करवा दुगी। ईस टाईप की तानाशाही कर रहे हैं।  नरेगा का टेंडर खुद ने लिया हुआ है। नाडी दो गावो में  स्वीकृत नहीं है ।आज अकाल की स्थिति है और कोई काम नहीं बचा लोगों के पास और ग्राम सचिव नहीं करवाना चाहते हैं।और सहायक कर्मचारियों का पिछले 10 महिनो से पेमेट बाकि हैं। ऊनका कहना है कि सरपंच को परेशान करुगी।  । में सभी की ईजजत करता हूँ।  ईसलिए प्रशासन एवं ऊनके सममानिय पिता सरपंच साहब  एव सभी सरपंच साहिबान से निवेदन हैं कि। मुझे सात दिन पहले भी एक दो दिनों में चार्ज नजदीकी ग्राम को देने का बोला हुआ था। लेकिन आज काफी दिनों से ग्राम पंचायत में आए हैं। फिर वापस चले गए। कोई भी कार्य नहीं कर रहे हैं।  में सात दिन पहले  पैदल रामदेवरा गया हुआ था और कल ही आया हु। लेकिन अभी तक चार्ज नहीं दिया है। में पांच दिन के बाद समस्त ग्राम पंचायत वासीयो के साथ धरने पर बैठ रहा हूँ। ऊससे पहले ग्राम सचिव का चार्ज मेरे नजदीकी ग्राम पंचायत में देने का कष्ट करावे। 
और नया पुराने