शेरगढ़ के पूर्व विधायक ने चामू पंचायत समिति का दौरा किया


मरूधर आईना

शेरगढ़ के पूर्व विधायक ने चामू पंचायत समिति का दौरा किया

जोधपुर ग्रामीण :- चामू पंचायत समिति के लोङता, ठाडिया, गिलाकौर, सुखमण्डला, नाथङाऊ, बन्नो का बास, गोपालपुरा, बारनाऊ, देवानिया आदि पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने पंचायती राज चुनाव तैयारी जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य का चुनावी सभाओं को संबोधित किया भाजपा मण्डल मंत्री धनाराम सारण द्वारा रेगिस्तान की जहाज ऊंट पर बैठाकर ढोल बाजों के साथ स्वागत किया गिलाकौर में बाईक रैली नीकालकर सवागत किया सभी जगह साफा व माला पहनाकर स्वागत किया राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस राज में आम जनता के साथ अन्याय हो रहा है भ्रष्टाचार हो रहा है हमें यह बरदाश नहीं हो रहा है आप सब मिलकर भाजपा को जीता कर भेजेंगे तब हमारी सत्ता बनेगी तब जाकर इस प्रकार के अन्याय की लङाई लङ पायेंगे राठौड़ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं व विधायक प्रीति निधि के द्वारा लिस्ट से काटे गये इस ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफ़ी रोष दिखा है सेखाला मण्डल रामसिह भालू, अधयक्ष महामंत्री मानसिह चामू, जिला महामंत्री मूलाराम सांई, किशनसिह गिलाकौर, पूर्व पं.स.स. सुमेरसिह राठौड़, सरपंच प्रतीनिधी नाथङाऊ उत्तमसिह राठौड़, समाजसेवी सुमेरसिह राठौड़ सादुलनगर, आदि सैकड़ो ग्रामींण उपस्थित रहे हैं |
और नया पुराने