नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष किशन प्रजापत का किया बहुमान
मरुधर इंडिया
आहोर
भाजयुमों के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष किशन प्रजापत का आहोर में व्यापारियों द्वारा किया स्वागत ! आहोर भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष किशन प्रजापत का आहोर के व्यापारियों के ओर से साफा व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया । इस मौके पर चुण्डा पूर्व सरपंच जितु भाई सरगरा, सावलाराम चौधरी, विरेन्द्र धाँची, खसाराम चौधरी, तगाराम घांची छाटाराम घाँची, रमेशजी घांसी, पकाराम चौधरी, भरत भाली, भरत प्रजापत, गोविन्दाराम प्रजापत, मुकेश प्रजापत, जितेन्द्र बोराणा रामसिंह केवलराम प्रजापत, चौथाराम प्रजापत, सुरेश , चम्पालाल प्रजापत, तेजाराम देवासी, सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यापारीगण उपस्थित रहें।