जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार व समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न


जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार व समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर  जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार व समीक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि ने बैक अधिकारियों को लक्ष्य अनुसार यथासमय उपलब्धि प्राप्त करने के लिए अभी से प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्ट्रीट वेंडर, तथा इन्दिरा महिला उद्यम योजना की लक्ष्यानुरूप प्रगति के लिए आवेदनों के प्राथमिकता से निस्तारण की बात कही।  जिला अग्रणी बैक प्रबंधक एस. आर. माली ने वार्षिक साख योजना व सरकारी योजनाओं में प्रगति के योजना वार आंकड़े प्रस्तुत किये। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक धर्मेन्द्र कच्छवाहा ने  बैकों को साख जमा अनुपात बढाने, स्वयं सहायता समूहों को वित्त पोषण तथा समयबद्ध वित्तीय साक्षरता शिविरों के आयोजन के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए।नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक जितेन्द्र कुमार मीणा ने कृषि सावधि ऋणों, डेयरी, बागवानी में व्यापक वित्त पोषण की आवश्यकता बताते हुए  एफ, पी,. ओ तथा एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड योजना पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में स्टेट बैंक आफ इन्डिया के सहायक महाप्रबंधक धीरेन्द्र कुमार ने जिले में साख प्रवाह की गति देने के लिए बैक द्वारा किये जा रहे कार्य कलापों से अवगत कराया। भारतीय स्टेट बैंक के साक्षरता सलाहकार परमानन्द भट्ट ने जिले में वित्तीय साक्षरता में वृद्धि के बारे में जानकारी दी l बैठक में कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ.आर.बी.सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक भानुप्रताप सिंह,  राजीविका के जिला प्रबंधक पी.एस. चौहान,  आरएमजीबी के वरिष्ठ प्रबंधक हितेश राजपुरोहित, आरसेटी के निदेशक मनोज आसेरी सहित जिले की सभी बैकों के जिला समन्वयक व विभिन्न राजकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने