6 वर्ष के बच्चे को मिला नया जीवन दान



6 वर्ष के बच्चे को मिला नया जीवन दान

 जालोर जिला अस्पताल स्थित राजकीय हॉस्पिटल में  ब्लड़ ग्रुप A पोसिटिव रक्त की आवश्यकता होने पर 18 वर्ष के युवक दीक्षित व्यास ने प्रथम बार किया रक्तदान। जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप के सरंक्षक नितेश भटनागर के पास ब्लड़ बैंक प्रभारी का फ़ोन आने पर तुरन्त रक्तदान करवाया।जालोर के गवर्मेंट हॉस्पिटल में 6 वर्ष के बच्चे को लिवर में इंफेक्शन होने से रक्त की कमी व 3 ग्राम हीमोग्लोबिन होने पर पेसेंट युवराज s/o जितेंद्र कुमार A पोसिटिव जिला गवर्नमेंट अस्पताल में जरूरत होने पर जालोर निवासी दीक्षित व्यास s/o अम्बालाल व्यास ने तुरंत आगे आकर रक्तदान करने की इछुकता होने पर प्रथम बार B पोसिटिव रक्तदान किया और रिप्लेसमेंट में A पोसिटिव ब्लड़ बैंक से दिलवा कर जरूरत मंद बच्चे को नया जीवनदान दिया।
और नया पुराने