वार्ड नंबर 23 में सुकन्या समृद्धि योजना का कैंप डाकघर द्वारा रखा गया



वार्ड नंबर 23 में सुकन्या समृद्धि योजना का कैंप  डाकघर द्वारा रखा गया


 जालौर  दिनांक10  8 2021 को वार्ड नंबर 23 सूरजपोल शांति नगर में मैनों के चौक में सुकन्या समृद्धि योजना का केम रखा गया जिसमें 10 वर्ष तक की सभी बालिकाओं को का खाता खोलने का वार्ड वासियों को प्रेरित किया गया वार्ड पार्षद दिनेश बारोट ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत हर वार्ड में नन्ही मुन्नी बालिकाओं के अगर खाते खोले जाए तो बेटी बड़ी होने पर छोटी छोटी रकम बड़ी रकम के रूप में काम आ सकती है,, सहायक अधीक्षक ने बताया कि इस योजना में डॉक्यूमेंट बच्ची का प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र बच्ची के माता-पिता का आधार कार्ड वह फोटो दो फोटो मिनिमम 250रुपए से खाते खुलने का प्रावधान जिसमे उम्र , जन्म से 10 वर्ष तक रखी गई है अन्य सुविधा पैसा जमा कराने की अन्य सुविधा आईपीपीबी (IPPB) बैंक जालौर से भी जमा करा सकते हैं
I इस योजना कैंप में सहायक अधीक्षक संग्राम भंसाली, वार्ड पार्षद दिनेश बारोट की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ इस मौके पर प्रधान डाकपाल खेताराम खत्री डाक सहायक भरत कुमार जय हिंद पोस्टमैन रेखा राम , ओम प्रकाश , साबिर अली, देवाराम , निर्भय राम , आउटसाइडर दिनेश माली मोहित बोहरा एवं सभी वार्ड वासी सभी वार्ड वासी उपस्थित रहे ।
और नया पुराने