रक्तदान शिविर: 23 अगस्त रक्तदान शिविर के लिए विधायक व प्रधान ने किया पोस्टर विमोचन*

*रक्तदान शिविर: 23 अगस्त रक्तदान शिविर के लिए विधायक व प्रधान ने किया पोस्टर विमोचन*



सिवाना- रामदेव रक्तकोष सेवा संस्थान के तत्वावधान में समाज सेवी ओमप्रकाश परिहार के 23 अगस्त 2021 सोमवार को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के प्रचार हेतु सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, व प्रधान मुकुनसिंह राजपुरोहित ने पोस्टर का विमोचन किया। सामाजिक कार्यकर्ता कानु सोलंकी व वीएनपी छात्रसंघ अध्यक्ष गोबाराम भील ने बताया कि विधायक कार्यालय व प्रधान कार्यालय पर रक्तदान शिविर के आयोजन से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं ने विधायक हमीरसिंह भायल व प्रधान मुकुनसिंह राजपुरोहित के कर कमलों से विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन कराया।आगामी 23 अगस्त सोमवार को समाजसेवी ओमप्रकाश परिहार के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र के सर्व समाज और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक अम्बेडकर छात्रावास सिवाना में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है, जिसमें आयोजकों ने 100 यूनिट रक्त संग्रहण का संकल्प लिया है। गुरुवार को पोस्टर विमोचन समारोह में ओमप्रकाश परिहार, कानु सोलंकी, छात्रसंघ अध्यक्ष गोबाराम भील, किशोर परिहार, हीराराम गर्ग, मनोहर सिंह भायल, कोजराज सिंह सिणेर, पिंकू खान, रामाराम मेली, शंकर देवासी सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।
और नया पुराने