26 से 28 अगस्त तक कोविड-19 टीकाकरण के लिए गांवों में होंगे विशेष सत्र
जालोर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 से 28 अगस्त तक जालोर खण्ड के विभिन्न गांवों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए विशेष सत्र आयोजित होंगें । जालोर के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भजनाराम ने बताया कि जालोर खण्ड के विभिन्न गांवों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 26 से 28 अगस्त तक सीएचसी व पीएचसी स्तर पर विभिन्न गांवों में टीकाकरण सत्र नियमित रूप से आयोजित किये जायेंगे। टीकाकरण सत्र के दौरान 18$ से लेकर ऊपरी आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज दी जायेगी साथ ही 45 वर्ष से ऊपरी आयु वर्ग के ऐसे लाभार्थी जिन्होंने कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम टीका लगाने के बाद 84 दिन का अन्तराल पूरा कर लिया है, उनको कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज लगाई जा सकेगी। टीकाकरण स्थल पर प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक टीके की डोज लगवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि 26 से 28 अगस्त तक जालोर खण्ड के आडवाडा, देवाडा,, डुडसी, पीएचसी बागरा, धवला, नारणावास, दीगांव, देसू, महेशपुरा, सरदारगढ़, भागली पुरोहितान, ऊण, सामुजा, देबावास, मीठडी, पाणवा, भागली सिंधलान, धानपुर, मादलपुरा खेजरला, धरला पावटी, लेटा, रणछोड नगर, बाकरा रोड, चुरा, मडगांव, नून, पीएचसी सांथू, बिबलसर, देलदरी, पीएचसी सिवणा, रायपुरिया, सीएचसी सियाणा, काणदर, मायलावास व मेडा उपरला में कोविड-19 टीकाकरण के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया जायेगा।
Tags
jalore