अधिकाधिक वैक्सीनेशन व सैम्पलिंग करना सुनिश्चित करें :-कलक्टर



अधिकाधिक वैक्सीनेशन व सैम्पलिंग करना सुनिश्चित करें :-कलक्टर 

जालोर  जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई l जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ साथ कोरोना प्रोटोकॉल की पालना ही इस वैश्विक महामारी से बचाव का उपाय है अतः जिले में वैक्सीनेशन कार्यक्रम की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आवश्यक तैयारिया सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, मौसमी बीमारी, एण्टीलार्वा- एक्टिविटी, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, राजश्री योजना, परिवार कल्याण योजना, टीबी प्रोग्राम, सिलिकोसिस आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये साथ ही जिले में सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉकवार सैंपलिंग की समीक्षा करते हुए अधिकाधिक सैंपलिंग करने की बात कही। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांथू को स्वच्छता, साफ सफाई एवं संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रयासों से चिकित्सा सुविधा की गुणवत्ता में सुधार करने पर कायाकल्प के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. जी.एस.देवल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एस.के.चौहान, आरसीएचओ डॉ.रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ.एस.पी.शर्मा, डीपीएम चरणसिंह सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने