बाबा रामदेव पैदल संघ यात्रा 2 साल पूर्ण होने पर युवाओं ने किया पौधारोपण



बाबा रामदेव पैदल संघ यात्रा 2 साल पूर्ण होने पर युवाओं ने किया पौधारोपण 

मरुधर आईना/


ब्लाक बालोतरा में ग्राम पंचायत चांदेसरा में युवाओं ने किया पौधरोपण कर प्रयोवरण सरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ ली
सवाई राजपुरोहित ने कहा कि प्रकृति सरक्षण व स्वच्छता में जनभागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है हम सभी युवाओं ने अपने गाँव को स्वस्थ सुन्दर व हरा भरा बनाने का प्रयास करेंगे गाँव के लोगो को प्रेरित करने के युवाओं ने पौधरोपण किया 

इस दौरान हरीश सिंह देवी सिंह सवाई सिंह श्रवण सिंह 
गणपत सिंह आदि मौजूद रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook