मरूधर आईना
पूर्व केबिनेट मंत्री खींवसर ने भाजपा को मत देने की अपील
जोधपुर ग्रामीण :- सेतरावा पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में केबिनेट पूर्व मंत्री वह पूर्व लोहावट विधायक गजेन्द्रसिंह खींवसर ने बुधवार को लोहावट विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा किया। श् खींवसर ने जैतसर गांव का दौरा किया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये पूर्व मंत्री खींवसर ने मोदी सरकार की सात वर्ष की वह पूर्वती बिजेपी सरकार की कही योजनाओं को कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी और उन्होंने कांग्रेस सरकार की गत दो वर्षो की विफलताओं को लेकर कहा कि यह समय सता के अहंकार में डूबी कांग्रेस को सबक सिखाने का है। लोहावट विधानसभा सहित पूरे राजस्थान प्रदेश की दुर्दशा के लिये कांग्रेस जिम्मेदार है। कांग्रेस ने कुशासन के नये आयाम स्थापित किये है। भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं प्रदेश की जनता ने इस कुशासन को जवाब देने का मन बना लिया है। इस अवसर पर भाजपा शेरगढ़ मण्डल प्रभारी वरिष्ठ नेता देवी सिंह सेतरावा जिला परिषद सदस्यप्रत्याशी शोभाकवर पंचायत समिति सदस्य आशा ,देचु मण्डल अध्यक्ष कानसिंह ,युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र सिंह ,कालूसिंह ,मानसिंह आसू राम चौधरी ,फूसे खां ,मांगूखा ,शेराराम मेघवाल ,गेपरराम नाई ,किशोरसिंह ,कानसिंह सुबेदार श्यामसिंह भोमसिंह , प्रभूसिंह जैतसर , उपसरपंच मदनसिंह ,छात्र नेता मूलसिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें|
Tags
Jodhpur