मरूधर आईना
सैन समाज के वेक्सीनेशन शिविर में 200 टीके लगे
जोधपुर ग्रामीण :- क्षौरकार संस्था बासनी द्वारा भीष्म पितामह स्वर्गीय बनाराम परिहार की स्मृति में शिव गोपाल उच्च प्राथमिक विद्या मन्दिर, महादेव नगर सांगरिया में वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया . शिविर में सैनाचार्य स्वामी अचलानंदगिरी महाराज व झोपड़ी वाले बालाजी उपासक शंकर लाल महाराज का सानिध्य रहा. शिविर में समाज के युवा वर्ग व मातृशक्ति ने बढचढ भाग लिया. आयोजन में मुख्य अतिथि अरविंद बर्रा भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, सांगरिया सरपंच तेजाराम चौधरी, पार्षद सुमन सेन, महेश परिहार, धीरज सेन, सुरेश मेघवाल, सावित्री गुर्जर, मौजूद रहे . मीडिया प्रभारी प्रवीण खिच्ची ने बताया कि सभी पधारे हुए अतिथियों और समाजसेवियों का अध्यक्ष अध्यक्ष राम सा वीरा भाटी द्वारा सम्मान किया गया. इस अवसर पर दाऊलाल सोलंकी, शिवलाल पंवार, मुन्नालाल संखवाया, अरविंद परिहार, पर्वत लवेरा, बंशीलाल रेनीवाल, मदन सोलिवाल, गणपत सोलंकी ,दलाराम मुडंण, पन्नालाल भाटी, सुरेंद्र सेन , मुकेश भोजाकोर, ओमप्रकाश भावला, महेश चौहान, जसवंत भांडु, शिव गोपाल विधा मन्दिर निदेशक शंकरलाल परिहार सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे. कंवरलाल परिहार व दिनेश चौहान ने बताया कि मेडिकल टीम में मधुबाला वैष्णव, निशा माथुर, मीनाक्षी गौतम, अंजली गौतम ने अपनी सेवाएं दी. इस अवसर पर क्षौरकार संस्था बासनी के मनोहरलाल बणवैरू, मुकेश सोलंकी, अरुण सोलंकी, रुपाराम, रमेश ,राजसा सर सहित कई लोग मौजूद रहे |
Tags
Jodhpur