पूर्व विधायक व जिला परिषद सदश्य प्रत्याक्षी ने दर्जनों गांवों ने किया जनसंपर्क।



मरूधर आईना

पूर्व विधायक व जिला परिषद सदश्य प्रत्याक्षी ने दर्जनों गांवों ने किया जनसंपर्क।

जोधपुर ग्रामीण :- पंचायत समिति चामू के जोधपुर जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य चुनाव के वार्ड संख्या 11 से उगम कंवर प्रत्याशी व पूर्व विधायक शेरगढ बाबु सिंह ने कई जगहों  में अपने चुनाव प्रचार किया। भाजयुमों नेता प्रवीण सिंह ने बताया कि इसी  दौरान पूर्व विधायक राठौड़ ने कहा है कि, भाजपा कि पार्टी ने उनके ऊपर विश्वास जताया है। जिस पर वे खरे उतरकर पार्टी को विजय बनाएंगे। उन्होंने दावा किया कि जिला परिषद व पंचायत समिति सदश्य  में भाजपा का ही उम्मीदवार आएगा। और जिले में जितनी भी पंचायत समितियां हैं उन सभी पंचायत समितियों में भाजपा के ही प्रधान बनेंगे। अपने क्षेत्र का चहुमूखी विकास होगा। चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने के दौरान पंचायत समिति चामू के वार्ड संख्या 11से भाजपा उम्मीदवार उगम कंवर ,12 से भेरू सिंह,और 13 से किरण कुमारी,के साथ बड़ी तादात में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। चुनाव प्रचार शुरुआत के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह देखने को मिला। शेरगढ़ की चारों समितियां में भाजपा के बोर्ड को बनाने की बात कही, ओर पंचायत समिति सदस्य उगम कंवर के पक्ष में मतदान करने का आव्हान किया। इसी दौरान शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़,भाजपा ग्राम इकाई अध्यक्ष रेवत सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष राम सिंह,जिला मंत्री मुला राम, जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी किशन सिंह, ठाकुर भवर सिंह,विजय सिंह,पन्ने सिंह,इंद्र सिंह,शंकर राम विश्नोई,हीरा दास, दुर्गा राम,मंगन सिंह,सवाई सिंह,आनंद सिंह दहीया,हुक्म सिंह,छोटू सिंह भाटी,तेज सिंह चम्पावत, धीमा राम,माना राम,काना राम सुथार,सहित आदि ग्रामीण लोग व कार्यकर्ता मौजूद थे।इसी दौरान कार्यक्रम में भाजपा के युवा ओजस्वी वक्ता पृथ्वीराज सिंह ने मंच संचालन किया।
और नया पुराने