जालोर शहर के चारो सेंटर पर कुल 543 वैक्सीन का हुआ टिकाकरण




जालोर शहर के चारो सेंटर पर कुल 543 वैक्सीन का हुआ टिकाकरण

जालौर  उपखण्ड अधिकारी  चम्पालाल जीनगर की दिशा निर्देशन में जालोर शहर के चारो सेंटर पर कुल 543 वैक्सीन का हुआ टिकाकरण। कोरोना वेक्सीनेशन के दौरान जालोर शहर में रा उ प्रा वि हनुमान शाला में 196, रा उ प्रा वि रामदेव कॉलोनी में 66,  बापू बाल मन्दिर में 221, ट्रोमा होस्पिटल में 60 इस तरह चारो सेंटर पर कुल 543 वैक्सीन का टीकाकरण प्रातः 8 से 2 बजे तक हुआ। नूर महोम्मद ने बताया कि ट्रोमा सेंटर पर - कोविडसील्ड  व शेष तीनो सेंटर पर -कोविडसील्ड का टिकाकरण हुआ। इन चारों सेंटर पर  दिनांक 2 अगस्त से 7 अगस्त तक नियमित रूप से टीकाकरण होगा । चारो सेंटर के प्रभारी -वचनाराम  प्र/अ, मोहनलाल परमार प्र/अ, जॉली सिस्टर,हकमाराम व/अ उनके साथ चारो सेंटर पर बूथ लेवल अधिकारी(BLO), पुलिस के जवान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, व मेडीकल की मुस्तेद टीमो के प्रयास से शांति पूर्वक टिकाकरण हुआ ।
   
जालौर शहर में 4 सेंटर पर टीकाकरण सूचना 

( 1)-हनुमान शाला - आवंटित -250 लगें -196  शेष - 54 ( 2) - रामदेवकॉलोनीआवंटित- 200 लगे - 66 शेष -  134 (3 ) -  बापू बाल मन्दिर आवं. - 250 लगे - 221 , शेष - 29 ( 4 )- ट्रोमा सेंटर आवंटित - 60 लगे - 60 शेष  -  नहीं इस प्रकार टोटल आवंटित - 760 आज लगे डोज-  543 डोज शेष - 217
और नया पुराने