स्वच्छता पखवाड़े के तीसरे दिन गांव के सार्वजिनक स्थल व विद्यालय परिसर पर किया श्रमदान।
जालोर भीनमाल क्षेत्र के नरता ग्राम पंचायत में नेहरू युवा केन्द्र जालोर के तत्वावधान में एन वाई वी सन्तोष शर्मा व अश्विन कुमार की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में कक्षा कक्षो के आस-पास साफ सफाई कर स्वच्छ किया गया। साथ ही नरता ग्राम पंचायत के सार्वजिक स्थल बस स्टेशन, पानी की टंकी, चौराहा के पास साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया। इस दौरान सन्तोष शर्मा ने बताया कि चारो तरफ गंदगी होने पर नई-नई बीमारियों का उद्द्भव होता है। इस कारण हमें अपने मौहल्लों, अपने कार्यस्थल को स्वच्छ व कचरा मुक्त रखना चाहिए। अश्विन कुमार ने स्वच्छता के पेम्पलेट्स सार्वजनिक स्थलों पर चिपकाए और लोगो को बांटे।
इस अवसर पर फौजाराम मेघवाल, वीरेंद्र कुमार, विमला कुमारी, प्रवीण कुमार, भरत कुमार, अशोक कुमार, रेखा गोस्वामी सहित कई युवा मौजूद रहे।
Tags
jalore