''घर-घर औषधि योजना'' के अन्तर्गत नगर परिषद क्षेत्र के




''घर-घर औषधि योजना'' के अन्तर्गत नगर परिषद क्षेत्र के

 जालोर नगर परिषद क्षेत्र में घर-घर औषधि योजना के प्रथम चरण के तहत वार्ड संख्या 1 में औषधि पौधों का वितरण किया गया।  नगर परिषद आयुक्त महिपालसिह ने बताया कि राज्य के मुख्यामंत्री द्वारा वन महोत्सव के पर्व पर 1 अगस्त को घर-घर औषधि योजना का शुभारम्भ किया गया हैं जिसकी थीम के अनुसार घर-घर औषधि पौधों का वितरण करना हैं। राज्य सरकार एवं प्रशासन के निर्देशानुसार प्रथम चरण के तहत नगरपरिषद के 5 वार्डो में तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा व कालमेघ के 2-2 औषधीय पौधें प्रत्येक परिवार को वितरित किये जायेंगे। इस चरण में 12000 औषधीय पौघों को 1500 परिवार में वितरण करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत नगरपरिषद जालोर द्वारा वार्ड संख्या 1 की पार्षद श्रीमती चन्द्रावती एवं परिषद द्वारा गठित टीम के सहयोग से कुल 115 परिवारों में 920 औषधीय पौधों का वितरण किया गया जो कि निरन्तर कार्यशील रहेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी पुराराम, वन रक्षक भोलाराम मेघवाल, कनिष्ठ अभियंता (संविदा) भरत कुमार, अजयपाल, दीपक सुथार एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
और नया पुराने