अजीतपुरा गांव में सीवरेज लाइन का कांग्रेस नेता राठौड़ ने किया भूमिपूजन




अजीतपुरा गांव में सीवरेज लाइन का कांग्रेस नेता राठौड़ ने किया भूमिपूजन 
एक आईना भारत। 

आहोर पंचायत समिति क्षेत्र के अजीतपुरा गांव में पंचायत समिति मद से 15 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीवरेज लाइन निर्माण का भूमिपूजन पीसीसी सदस्य उमसिह राठौड़ व सरपंच पंकी कंवर की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। वहीं ग्रामीणों ने पीसीसी सदस्य उमसिह राठौड़ का साफा व माला पहनाकर बहुमान किया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य उमसिह राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे आहोर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए पूर्ण सहयोग दें। साथ ही राठौड़ ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान उमसिह राठौड़ ने ग्रामीणों की जनसमस्याएं भी सुनी। वहीं उन्होंने मौके पर से ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर उचित समाधान करने को कहा। इस मौके पर  पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भोमाराम मीणा, समाजसेवी किशोरसिंह व ग्राम विकास अधिकारी शिव कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
और नया पुराने