60 रोवर, रेंजर और लीडर को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया



60 रोवर, रेंजर और लीडर  को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया 


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना काल में सराहनीय कार्यों के लिए 60 रोवर, रेंजर और लीडर को किया सम्मानित

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर एवं ग्राम पंचायत  भुवाणा के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना काल में सराहनीय कार्यों के लिए 60 रोवर रेंजर और लीडर  को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया I बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त एवं मोहनलाल सरपंच भुवाणा ने अपने कर कमलों से इन कोरोना योद्धाओं का सम्मानित किया,
राजपुरोहित ने इस अवसर पर सभी ग्राम वासियों को 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
" जमाना जान ले इस रक्त में है इतनी ताकत
 कि हमारे बाजुओं को हो गई बुरी आदत 
की धोखेबाज को इस जहां से ही मिटाते हैं कि 
अमृत जो है नहीं पीता उसे हम विष पिलाते हैं"
 सरपंच मोहनलाल एवं बाबू सिंह राजपुरोहित ने दिव्यांशु राज सिंह सोलंकी, भगवती  प्रसाद साहू,सुरेश कुमार प्रजापत,तुलसी मौर्य,विनीता राजपुरोहित, जिनेश सेन, राघव साहू,अनुष्का मौर्य,  महेंद्र सिंह चौहान, मोहित प्रजापत,मोनिका राजपुरोहित को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया I
और नया पुराने