कुलपति प्रो (डॉ) प्रवीण चन्द्र त्रिवेदी ने किया ध्वजारोहण एवं पौधरोपण



कुलपति प्रो (डॉ) प्रवीण चन्द्र त्रिवेदी ने किया ध्वजारोहण एवं पौधरोपण

जोधपुर 

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में 15 अगस्त, 2021 को प्रातः 8.00 बजे कुलपति प्रो (डॉ) प्रवीण चन्द्र त्रिवेदी ने झण्डा फहराया गया। झण्डारोहण से पहले कुलपति ने विश्वविद्यालय के नया परिसर मुख्य द्वार पर पहुंच कर सभी संकायों के अधिष्ठातागण, निदेशकगण, सिंडीकेट सदस्यगण एवं अन्य शिक्षकों तथा अधिकारियों के साथ श्री जय नारायण व्यास की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात परिसर में स्वामी विवेकानन्द जी का माल्यार्पण किया। विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर शहीद स्मारक, भगतसिंह जी, वीर सावरकर जी, विवेकानन्द जी की मूर्तियों पर कार्यवाहक कुलसचिव प्रो के आर गेनवा, विश्वविद्यालय अभियन्ता श्री विनित गुप्ता के साथ माल्यार्पण कर मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचे। समारोह स्थल पर पहुंचने पर उन्हें एन सी सी अधिकारियों एवं केडेट्स द्वारा सलामी दी गई। कुलपति प्रो. त्रिवेदी द्वारा प्रातः 8.00 बजे झण्डारोहण पश्चात विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरूआत हुई। कुलपति प्रो. त्रिवेदी की ओर से समारोह में उपस्थित शिक्षकगणों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्रों को अपने जोशिले उद्बोधन से संबोधित करते हुए हमेशा कर्मशील रहते हुए सकारात्मक सोच के साथ अपने कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर बैंक आफ बड़ौदा के जोधपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एस सी बुटोलिया, विश्वविद्यालय परिसर शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री आलोक टंडन एवं श्री जयदीप कच्छावा भी उपस्थित रहे। समारोह समापन पश्चात विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय परिसर, विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस परिसर में वृक्षारोपण किया। एवं नया परिसर में स्व. प्रो जेताराम विश्नोई स्मृति पार्क में एन.एस.एस. के सहयोग से वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर संकाय अधिष्ठातागण प्रो के एल रेगर, प्रो सुनिल शर्मा, प्रो अशोक पुरोहित, प्रो चन्दन बाला, कमला नेहरू महाविद्यालय निदेशक प्रो संगीता लुंकड, सांयकालीन अध्ययन संस्थान निदेशक प्रो एस के मीना, कार्यवाहक कुलसचिव एवं सिंडीकेट सदस्य प्रो के आर गेनवा, पी आर ओ प्रो सरोज कौशल, गेस्ट हाउस के अध्यक्ष डॉ महीपाल सिंह, एन.एस.एस. समन्वयक प्रो. के.आर. पटेल, गुरु जम्भेश्वर पर्यावरण एवं शोध संस्थान के निदेशक डॉ ओमप्रकाश, कुलपति सचिव राजाराम सेंगवा, विश्वविद्यालय अभियन्ता श्री विनित गुप्ता एवं अन्य शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे। 
और नया पुराने