मरुधर आईना/बम्बोर
हिंदुजा बाईसा बनी क्षत्राणी विंग की अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकारिणी नियुक्त
सन 1956 से चली आ रही है श्री पीपावत राजपूत सभा की क्षत्राणी विंग की स्थापना की गई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए हिंदुजा विक्रम सिंह राठौड़ को नियुक्त किया गया
सृष्टि के प्रारम्भ से ही क्षत्राणियों की शक्ति का समस्त इतिहास साक्षी है.. त्रिदेवियो से लेकर सती सावित्री के रूप में अपने पति को मृत्यु के मुख से वापस खींच लाने वाली,देवताओं की जन्मदात्री, महापुरुषों की जन्मदात्री,युद्ध भूमि में मां भवानी का स्वरूप धारण करके दुश्मनों के छक्के छुड़ा देने वाली ऐसी कईं वीरता के उदाहरण इतिहास के अंदर भरे पड़े हैं...
क्षत्राणी विंग के रूप में मातृशक्ति ने आगे आकर समाज को नई दिशा देने का प्रण लिया है जिसमे मोनिका कंवर राठौड़(मारवाड़ अध्यक्ष),मीना कंवर सोलंकी(उदयपुर अध्यक्ष),आभा कंवर सोलंकी(इंदौर अध्यक्ष),राखी सोलंकी(मंदसौर, सचिव),मंजू कंवर सोलंकी(भोपाल,अध्यक्ष),मधु कंवर गोहिल(रतलाम अध्यक्ष),भावना कंवर गहलोत(चित्तौड़, अध्यक्ष),मोहिता कंवर परमार(महासचिव इंदौर),गरिमा कंवर दहिया(सचिव,इंदौर),रीता कंवर पंवार(उपाध्यक्ष, इंदौर),सीमा कंवर गहलोत(सचिव,इंदौर) व हीना कंवर गोहिल(सलाहकार, इंदौर) आदि क्षत्राणियों की नियुक्ति हुई.. एवं सब क्षत्राणियों ने क्षत्रिय समाजोत्थान के लिए वचन लिया
जय माँ भवानी
Tags
bambore