डी के मेमोरियल स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस



डी के मेमोरियल स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

जोबनेर(निस):-कस्बे के जयपुर रोड़ स्थित नयाबास जोबनेर में डी के मेमोरियल स्कूल में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि ढाणी नागान सरपंच राजेंद्र कुमावत व डूंगरी सरपंच कजोड़ मल रहे।इस मौके पर अतिथियों का स्वागत संस्था के चेयरमेन डॉ अनिल गुप्ता द्वारा माला व साफा पहनाकर किया गया साथ ही गुप्ता ने सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी इस मौके पर   उपसरपंच मनोज कुमार,वार्डपंच ताराचंद कुमावत,जितेंद्र कुमावत,विजय सिंह खंगारोत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने