दैनिक रेल यात्री संघ ने हर्सोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
फुलेरा(निस):-फुलेरा के दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत द्वारा वार्ड नंबर 18 शाकंभरी कॉलोनी स्थित अपने रजिस्टर्ड कार्यालय पर 75 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद डॉ. पुखराज स्वामी द्वारा झंडारोहण किया गया।
अति विशिष्टअतिथि वार्ड पार्षद प्रेम आहुजा
वशिष्ठ अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज आहूजा,संघ संरक्षक भारत शर्मा,वरिष्ट दैनिक रेल यात्री अयूब खान,संघ महामंत्री इकराम कुरैशी, ललित जैन, शक्ति सिंह, अशोक वासदेव द्वारा की गई । संघ प्रवक्ता नीरज सैन ने स्वागत भाषण से सभी अतिथियों का अभिनंदन कर 75 वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की!
समारोह में मुख्य रूप से शामिल विजय दाधीच, सतेन्द्र दाधीच, बाबूलाल अजमेरा, रामलाल कुमावत, खेमाराम चौधरी,ताराचंद कुमावत, सतनारायण सैनी, पवन कुमावत, नवरतन पारीक, मनीष सचदेवा, मनीष शर्मा, रामकरण कुमावत,संतोष ढोल, जितेंद्र जादौन, हिमांशु कुमावत, राजवीर जी जादौन, विपिन जी वर्मा, रोहित शर्मा, आशीष शर्मा, नवलजी सैनी, महेश दाधीच,अरबाज खान, मुकेश, राजकुमार, सुमित शर्मा, सुरेश जांगिड़, कैलाश सेन, विजय जोशी, योगेंद्र जोशी अनिल भारद्वाज, मोहित गुप्ता, दिनेश शर्मा, गुलाबचंद कुमावत आदि दैनिक यात्री मौजूद रहे।
Tags
fulera