मोदरान क्षैत्र के ग्रामीण इलाकों में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस सरपंच छैल कुंवर ने किया ध्वजारोहण
मोदरान :- कस्बे सहित आसपास के गाँवों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । मोदरान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच छैल कुंवर ने ध्वजारोहण करके तिरंगे की सलामी ली कोरोना महामारी के चलते विद्यालयों में विद्यार्थियों के बिना स्वतंत्रता दिवस की रौनक फीकी नजर आई , फिर भी सुबह से शुरू हुए कार्यक्रम में मौजूद बुजुर्गों में भी देशभक्ति का जज्बा व जुनून देखने को मिला ।
मोदरान के राउमावि में स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य किशनाराम , व्याख्याता व अध्यापक आदि मौजूद रहे ।
वहीं मोदरान पंचायत कार्यालय में सरपंच छैल कुंवर राठौड़ के साथ ही ग्राम विकास अधिकारी लाखाराम देवासी, वार्डपंच , रोजगार सहायक , पंचायत सहायक व सरपंच प्रतिनिधि व आशापुरी मंदिर ट्रस्ट कोषाध्यक्ष छैलसिंह राठौड़ की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया ।
Tags
modran