श्रावण के अंतिम सोमवार पर शिव भक्तों से भक्तिमय हुए शिवालय


सायला/रेवतड़ा

श्रावण के अंतिम सोमवार पर शिव भक्तों से भक्तिमय हुए शिवालय

 सायला निकटवर्ती रेवतडा गांव में श्री दूदेश्वर महादेव मंदिर, आपेश्वर महादेव मंदिर व जलंधर नाथ महादेव मंदिर एवं शिलेश्वर महादेव मठ शिव भक्तों से भक्तिमय हो गये। श्रावण के अंतिम सोमवार पर शिव भक्तों ने बढ़-चढ़कर शिव के दर्शन करके पुण्य लाभ प्राप्त किया। श्री दूदेश्वर महादेव मंदिर में पं. ललित कुमार दवे के सानिध्य में जैन जुगराज वेदमुथा ने रुद्राभिषेक किया, एवं शिव भक्तों ने शिवजी का विधिवत पूजन अर्चन किया। जलंधर महादेव मंदिर में श्रावण के अंतिम सोमवार पर शास्त्री शेखरभाई श्रीमाली के सानिध्य में शिव भक्तों ने पूजा अर्चना एवं भंवरसिंह राठौड़ ने रुद्राभिषेक करवा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। श्रावण के अंतिम सोमवार पर आपेश्वर महादेव, जागनाथ महादेव, सारणेश्वर महादेव, नीलकंठ महादेव एवं शिलेश्वर महादेव मंदिर में भी विशेष श्रृंगार पूजन किया गया।

और नया पुराने