स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर मैं 71 रक्तवीरो किया रक्तदान




मरुधर आईना/बम्बोर

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर मैं 71 रक्तवीरो किया रक्तदान

पूनियों कि प्याऊ 20 मील में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर रक्तवीर मानव सेवा समिति जोधपुर व बालाजी वाटिका सेवा संस्थान पूनियों कि प्याऊ के सयुक्त तत्वाधान में बालाजी वाटिका पूनियों कि प्याऊ में आयोजित हुआ इसमें  सभी रक्तवीरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व 4 महिलाओं सहित 71 रक्तवीरो ने एक बूंद देश के नाम  रक्त का दान किया। इसमें 20 से ज्यादा रक्तवीरो ने पहली बार रक्तदान किया। इस मौके पर सरपंच राजकुमार मेघवाल ने भी अपने जन्म दिवस पर रक्तदान किया समिति के खेताराम पूनिया,भीयाराम सबरवाल ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में भामाशाह का बहुत बड़ा सहयोग रहा रक्तवीरों के लिए टीशर्ट की व्यवस्था जय बजरंग ट्रेवल्स भारतराम पूनिया द्वारा कि गई। मोमेंटो की व्यवस्था माँ मेंडिकल एव किलनिक के द्वारा की गई प्रशस्ति पत्र की व्यवस्था हनुमान चौधरी एंड कंपनी पुणे महाराष्ट्र द्वारा की गई भामाशाह का सम्मान बालाजी वाटिका सेवा संस्थान द्वारा किया गया जिसके साथ मेडिकल सेवा भी उपलब्ध रही  जिसमें डॉ.रमेश जाखड़ ने अपनी सेवाएं दी इस मौके पर भारतराम पूनिया, देदाराम जाणी, घासीराम जाणी,अविनाश पूनिया, पोलाराम पुनिया,बाबूराम,खेंगारराम,गोविंद पूनिया,चुतराराम,जगदीश सियोल,फरसाराम,धर्माराम, चेतन, राजू पूनिया सहित सभी कार्यकत्ता मोजूद रहे।
और नया पुराने