हर गांव में मनाया जाएगा 75 वा स्वाधीनता दिवस ABVP



मरुधर आईना/बम्बोर

हर गांव में मनाया जाएगा 75 वा स्वाधीनता दिवस ABVP


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा देश के स्वतंत्रता के चित्र व ब्रश पुराण होने पर देश मैं राष्ट्रीय मे भाव को जन जन तक पहुंचाने के लिए 1 गाँव एक तिरंगा का अभियान आगाज किया है जिसका मुख्य ध्येय प्रत्येक देशवासी को अपनी राष्टीयता पर स्वाभिमान जगे एवं देश की अतिरिक्त अखंडता व अनुमता में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष में अपना योगदान दे सके सवाई राजपुरोहित ने बताया कि विद्यार्थी परिषद पूरे भारत देश भर में 15 अगस्त को एक गाँव एक तिरगा अभियान द्वारा गाव गाव ढाणी ढाणी तक राष्ट्रध्वज फहराने का कार्य किया जाहेगा 
इसी के साथ ही विशेष स्थानीय व्यक्ति जिसका इतिहास में विवरण नहीं है उनके स्वतंत्रता में योगदान को आभाविस  जनमानस तक पहुंचाएगा जिले प्रत्येक गांव पहुंचकर गांव वालों के मध्य राष्ट्रीय ध्वज पर आकर भारतवासी के ह्रदय में राष्ट्रप्रेम ज्वाला को प्रज्वलित करने का कार्य करेंगे इस दौरान दिनेश राजपुरोहित दिलीप सिंह गणपत सिंह जसवंत सिंह प्रेम सिंह आकाश सिंह आदि मौजूद रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook