जन्मदिन पर वृक्षारोपण,पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश


केरू/जोधपुर

वर्तमान समय में बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण प्रदूषण, घटती वन भूमि के साथ साथ कोरोना महामारी से जहाँ विश्व की धरती त्राहि त्राहि कर रही है, वही अब युवाओं, महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने धरती माता के कष्ट को दूर करने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये अपने जन्मदिन एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर वृक्षारोपण करना तथा वृक्षों के बड़े होने तक संरक्षण करने की अद्भुत पहल शुरू कर दी है।केरू गांव में जन्मोत्सव कार्यक्रमों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए महबूब मेहर ने चौबीस वां जन्मदिन पर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित कर वृक्ष लगाने एवं उनकी सार संभाल करने का संकल्प और शपथ ली ।
सुनिल जाणी ने बताया की वृक्षारोपण कार्यक्रम मे केरू सरपंच प्रमोद भवरीया,उप सरपंच रसूल खा मुनिम,महबूब घटियाला,फयाज, मनीष खावा, राकेश विश्नोई सालोंङी,महीपाल खावा,किशनगिरी सहित युवा उपस्थित थे।
और नया पुराने