आजादी के 75 वर्षगांठ के उपलक्ष में मनाया अमृत महोत्सव



आजादी के 75 वर्षगांठ के उपलक्ष में मनाया अमृत महोत्सव
मरूधर भारत। उम्मेदपुर

 उम्मेदपुर ग्रामपंचायत के मोरु गांव में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र वह खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव  मनाया गया जिसमे वार्ड पंच छतरसिंह मोरूआ,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश कुमार मीणा  ,दिपक कुमार के नेतृत्व में गांव में रैली निकाल कर मनाया गया । रैली में डुगरसिह मोरूआ, दिगेन्द्रसिंह मोरूआ,  मनोज कुमार,यशपेन्द्रसिह मोरूआ, किशोर कुमार, भोमाराम, जोगाराम, सुरेश कुमार, भगवानाराम, मदनलाल, चंपालाल ,प्रकाश कुमार ,हंसाराम, मांगीलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
और नया पुराने