अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया मोबाईल लाइब्रेरी का उद्धघाटन


मरूधर आईना

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया मोबाईल लाइब्रेरी का उद्धघाटन 

 जोधपुर रूम टू रीड द्वारा चलाये जा रहें राष्ट्रव्यापी रीडिंग कैंपेन 2021 के तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर जोधपुर मदन लाल नेहरा ने मोबाईल लाइब्रेरी को हरी झंडी दिखाकर उद्धघाटन किया और सभी शिक्षकों और अभिभावकों को रूम टू रीड के इस अभियान से जुड़कर बच्चों को घर पर नियमित रूप से पढ़ने का मैसेज दिया! इसी कड़ी में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जोधपुर भल्लूराम खीचड़ ने बताया कि शिक्षा विभाग और रूम टू रीड संस्था दोनों के साझा प्रयासों से बच्चों को घर पर पढ़ने और सीखने को  के क्रम को बनाये रखने के लिए यह मोबाईल लाइब्रेरी चलाई जा रहीं हैं! यह मोबाइल लाइब्रेरी जिले के 30 गावों के विद्यालयों में जायेगी और समुदाय के लोगों को अपने बच्चों को घर पर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करेंगी! साथ ही रूम टू रीड के इस कैंपेन #नहीं रुकेंगे नन्हें कदम, घर पर भी सीखेंगे हम, #मैं जहाँ सीखना वहाँ,  इंडिया गेट्स रीडिंग एट होम, कि थीम के तहत सभी अभिभावकों को प्रतिदिन कम से कम प्रतिदिन 15 से 20 मिनट अपने बच्चों के साथ पढ़ने लिखने की रोचक गतिविधियाँ करने का आव्हान भी किया ! इस कार्यक्रम के अवसर पर समग्र शिक्षा अभियान जोधपुर के अधिकारी लक्ष्मण गहलोत, अब्दुल रज्जाक, शशि चौधरी ने इस कैंपेन का समर्थन करते हुए अधिक से अधिक शिक्षकों और अभिभावकों को इस कैंपेन का हिस्सा बनने का संदेश दिया! इस अवसर पर रूम टू रीड से जीतेन्द्र सिंह, शिवकान्त सिंह और गणेश टांक भी मौजूद रहें और सभी का आभार प्रकट किया है |
और नया पुराने