*पुलिस थाना मंडली थाना अधिकारी दाऊद खान का विदाई समारोह आयोजित*



*पुलिस थाना मंडली थाना अधिकारी दाऊद खान का विदाई समारोह आयोजित*

मरुधर आईना/बम्बोर


पुलिस थाना मंडली के थाना अधिकारी दाऊद खान के समदड़ी स्थानांतरण होने के उपलक्ष्य में विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रेमकरण सिंह, पूर्व सरपंच कोरना गुमान सिंह, मंडली सरपंच प्रतिनिधि भोपालसिंह सोढा, अनिल जैन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंडली , मूला राम मूंढ़ सरपंच बलाऊ जाटी,  राजू सिंह भाटी, बाबु खा देवरिया, गोविंद सिंह, बालुदान चारण, बाबुराम घांची, भंवर दास पुलिस स्टाफ रुपसिंह, जगदीश,धर्मवीर, बलुदानसिह गणेश भाट, जोत राम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
और नया पुराने