*भारती फाउंडेशन और KATHA इंडिया ने कहानियों पर आधारित शिक्षा के द्वारा 5 राज्यों में सत्य भारती स्कूलों के छात्रों की सहायता करने के लिए सहयोग-करार किया*



*भारती फाउंडेशन और KATHA इंडिया ने कहानियों पर आधारित शिक्षा के द्वारा 5 राज्यों में सत्य भारती स्कूलों के छात्रों की सहायता  करने के लिए सहयोग-करार किया*

मरुधर आईना/ बम्बोर



भारतीय फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूलों में कथा इंडिया ने कहानियों पर आधारित शिक्षा के द्वारा बच्चों को सहायता करने के लिए सहयोग करार किया। जिला समन्वयक रामकिशोर यादव ने बताया कि
 भारती इंटरप्राइजेज की लोकोपकारी संस्‍था हैं, भारती फाउंडेशन ने बच्‍चों के सर्जनात्मक  विकास व पढ़ने और समझने-बूझने की योग्‍यता को बढ़ाने के लिए पहली से पांचवी के छात्रों को कथाओं व कहानियों पर आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए KATHA इंडिया के साथ भागीदारी की है। 
इस साल अप्रैल में 300 मिलियन एलायंस (KATHA का भारत में 30 करोड़ वंचित बच्चों तक पहुंचने का लक्ष्‍य) का पहला चरण शुरू किया गया था। 
भारत के पांच राज्यों में सर्वत्र फैले हुए 173 सत्य भारती प्राइमरी स्‍कूलों के वंचित पृष्ठभूमि वाले 33,000 से अधिक छात्रों (कक्षा I से V) को इस साझेदारी से लाभ होगा। सत्य भारती स्कूलों के भाषा शिक्षकों द्वारा अंग्रेजी, हिंदी और तमिल भाषाओं में ऑडियो और वीडियो,  दोनों फॉर्मेटों में 100 से अधिक कहानियों को प्रयोग किया जाएगा। 
पढ़ने के महत्व पर जोर देते हुए श्री एंटोनी नेलिस्सेरी, चीफ स्कूल एक्सीलेंस, भारती फाउंडेशन ने कहा, "मौजूदा संसार में जहां ज्ञान लगातार आगे बढ़ रहा है, एक विद्वतापूर्ण राष्ट्र की रचना करने का एकमात्र तरीका यह सुनिश्चित करना है कि हमारे सभी भावी नागरिकों को पढ़ने की जानकारी होनी चाहिए ताकि वे जानकारी के लिए पढ़ सकें। यह साझेदारी सर्वत्र शिक्षा के लक्ष्यों और कला-एकीकृत अधिगम की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाने में हमारी मदद करेगी।"  

भारती फाउंडेशन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सीखना हमारे छात्रों और शिक्षकों के लिए एक सतत प्रक्रिया बनी रहे। ये संसाधन भाषा शिक्षण-अधिगम में सर्वोत्तम पाठ्यक्रम उन्नयन की सुविधा उपलब्‍ध कराएंगे और न केवल एकीकृत अध्‍यापन तकनीकों के साथ हमारे शिक्षकों की मदद करेंगे बल्कि अंतत: हमारे छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होंगे।
2006 से, सर्वोत्‍कृष्‍ट सत्य भारती स्कूल प्रोग्राम लड़कियों पर फोकस के साथ छह राज्यों में ग्रामीण क्षेत्रों में 173 स्कूलों में हजारों वंचित बच्चों को मुफ्त उत्‍कृष्‍ट शिक्षा उपलब्‍ध करा रहा है। सत्‍य भारती अभियान से 2,17,129 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं।
और नया पुराने