जिले में 75वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया


जिले में 75वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

जालोर  जिले में 75वां स्वाधीनता दिवस समारोह कोविड गाईडलाईंस के अनुरूप सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्यक्रमों के प्रदर्शन के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। मार्च पास्ट में परेड कमांडर शक्तिदान के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, होमगार्ड्स व मेघवाल समाज छात्रावास की टुकड़ियों ने भाग लिया। पुलिस दल के कमांडर विशाल कुमार व शेरू खां, होमगार्ड्स के कमांडर नरेन्द्र बामणिया व मेघवाल समाज छात्रावास के कमांडर वागाराम मेघवाल थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय कुमार वासु ने माननीय राज्यपाल के संदेश को पढ़कर सुनाया। गया। राज्य में संचालित विकास योजनाओं एवं प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया। समारोह में मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने देश के महापुरूषों व वीर जवानों के त्याग व बलिदान को याद करते उनके पद चिन्हों पर चलने के संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस समारोह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष एवं स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ होने के कारण हमें गांधीजी के विचारों को आत्मसात करने के लिए भी प्रेरित करता है। मंत्री विश्नोई ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में राज्य सरकार ने आम जनता की पीड़ा को समझते हुए हर वो कार्य किया जिससे आमजन को राहत मिल सके। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान राज्य सरकार द्वारा किया गये बेहतरीन प्रबंधन की बात करते हुए उन्होने जालोर जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधियों एवं भामाशाहों के सहयोग से किए गये कार्यो की प्रशंसा की। 
उन्होंने समारोह में नागरिकों को स्वाधीनता दिवस की बधाईयां देते हुए। कोरोना महामारी में जिले के नागरिको के द्वारा जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने के लिए जिलेवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में अध्यापक विक्रमपुरी ने कन्हैयालाल सेठिया द्वारा रचित गीत ''धरती धोरा री..'', डिम्पल वैष्णव ने ''हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए.............'' गीत की प्रस्तुति दी। नेहरू युवा केन्द्र के कलाकारों ने स्टेडियम में गैर नृत्य प्रस्तुत कर राजस्थानी नृत्य कला का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया और सभी का मन मोह लिया। प्रशिक्षक रानी सैन के दिशा-निर्देशन में व सुनिता व प्रियंका शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं के आत्मरक्षा सम्बन्धित कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।वहीं अध्यापिका निशा कुट्ठी के निर्देशन में बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित झांकियां का प्रदर्शन किया गया। राजकीय बालिका सीनियर सैकण्डरी की बालिकाओं के राष्ट्रगान से समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंदों को सस्ती दर पर पौष्टिक व गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के लिए नगरीय निकायों में संचालित इन्दिरा रसोई योजना में जिले में भीनमाल नगरपालिका द्वारा संचालित इन्दिरा रसोई संचालक संस्था द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर संचालक संस्था ''सोसायटी फॉर यूनिक डवलपमेंट एण्ड ह्यूमन एक्शन रिचर्स संस्था'' को सर्वश्रेष्ठ इन्दिरा रसोई के लिए प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो व 11 हजार रूपये का चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक, उप सभापति अम्बालाल व्यास, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया, उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित, पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, एडवोकेट नैनसिंह राजपुरोहित सहित अन्य विभागों के सभी अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा एवं निशा कुट्ठी ने किया। जिला कलक्टर आवास एवं कार्यालय पर ध्वारोहण स्वाधीनता दिवस पर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने अपने आवास एवं कलेक्टर कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण करने से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया l इसी प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने अपने आवास एवं कार्यालय तथा जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी धीरज कुमार दवे ने अपने कार्मिकों के साथ कार्यालय पर ध्वज फहराया। अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी अपने-अपने कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया।
और नया पुराने