*सत्य भारती स्कूलों में वर्चुअल माध्यम से मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस*



,
मरुधर आईना/बम्बोर

*सत्य भारती स्कूलों में वर्चुअल माध्यम से मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस*


भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित तूलेसर,शेरगढ़, कानासर, लोरडी, सादुल नगर , क्लस्टर की सभी 28 सत्य भारती स्कूलों में जिला समन्वयक रामकिशोर यादव और क्षेत्रीय समन्वयक कमलेश लालर , मनी कुमार स्वामी, विवेक कुमार शर्मा, महेंद्र सिंह गोदारा, दुर्गेश शर्मा के निर्देशन में आजादी के जश्न को वर्चुअल माध्यम से सेलिब्रेट किया।
 कोराना गाइडलाइन के चलते विद्यालय के छात्र छात्राओं को अपने घर से ही गूगल मीट, जूम, एमएस टीम आदि विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से जोड़कर अपने घर से ही सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुतियां दी तथा इसी अवसर पर विभिन्न देश भक्ति गायन, कविताएं, भाषण ,नृत्य, प्रस्तुत किया।
इसी अवसर पर भारती फाउंडेशन के रीजनल हेड संदीप सारडा, मदन सिंह, कमलेश सिंघवी जी, नीरज कुमार, अरुण भटड आदि अधिकारियों ने छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई किया ।
इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में लगभग  500 से अधिक बच्चों व अभिभावकों ने भाग लिया विद्यालय के सभी संस्था प्रधान,अध्यापकगणों, मोबाइल टीचर, अभिभावक गणों का विशेष सहयोग रहा।
और नया पुराने