भाजपा कार्यालय पर किया ध्वजारोहण



भाजपा कार्यालय पर किया ध्वजारोहण 

जालोर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा नगर मंडल जालौर द्वारा 75 में स्वाधीनता दिवस पर नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।  नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर ने बताया कि 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस पर भाजपा जिला कार्यालय में नगर मंडल द्वारा स्वाधीनता दिवस समारोह मनाया गया ।स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम समारोह में मुख्य अतिथि के नाते नगर परिषद सभापति गोविंद टाक उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुरेश सोलंकी ने की।वहीं विशिष्ट अतिथि के नाते नगर परिषद उपसभापति अंबालाल व्यास भाजपा जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र मुणोत उपस्थित थें। झंडारोहण की पश्चात भारत माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित किए। पुष्पांजलि के बाद में सभी कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान से कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करवाकर बधाई शुभकामनाएं प्रेक्षित की। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर ने किया। स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबाराम देवासी , भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया , जिला कार्यालय प्रभारी  हरिशचन्द्र राणावत ,  जिलामंत्री सुशीला सैन , नगर महामंत्री दिनेश महावर , रतन सुथार , उपाध्यक्ष मंगलाराम साँखला , अशोक गुर्जर , मंजू भूतड़ा , मेथी देवी , नगर मंत्री सूरजपाल गहलोत , सुरेश कुमार जैन , राजकुमार चौहान , परमवीर सिंह , जोगेश सैन ,  मुकेश राजपुरोहित , चतराराम गहलोत , भागीरथ गर्ग , प्रकाश  आचार्य , धनपत मुथा , श्रवण कुमार ओड़ , पारस बारूपाल , पार्षद राजेंद्र टॉक , गीता मीणा ,  नन्दकिशोर सोनी , पकंज गोयल , इंद्र गर्ग , राजू  , घनस्याम सुंदेशा , जितेंद्र गर्ग , चक्रवतीसिंह सहित कहि पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और नया पुराने