महादेव की मुर्ति को तिरंगें से सज़ा
जालौर शहर में 15 अगस्त 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर शिव प्रिय श्रावन मास के शुभ दिवस पर श्री गुप्तेस्वर महादेव मंदिर जालोर में राष्ट्रीय पर्व पर आज तिरंगें का श्रंगार कर आरती की गई। श्रावन के अंतिम सोमवार को प्रातः 4 बजे भस्म आरती की गई। पंडित राकेश शास्त्री, पंडित मयंक जोशी के साथ नितेश भटनागर, विकास राजपुरोहित, धर्मेन्द्रगर्ग, नीलेश परिहार,विकास व्यास, शैलश दवे, रोशन दवे श्रंगार में उपस्थित रहे।
Tags
jalore