पेड़ पौधे हमें प्राणवायु देते हैं : समाजसेवी आंकड़ावास

पेड़ पौधे हमें प्राणवायु देते हैं : समाजसेवी आंकड़ावास


समाजसेवी आंकड़ावास की अगुवाई में किया पौधारोपण


एक आईना भारत /


खरोकडा / नादाणा ग्राम पंचायत क्षेत्र के नादाणा जोधान गांव में बुधवार को वन महोत्सव के कार्यक्रम तहत वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान समाजसेवी हुकमसिंह आकड़ावास ने नरेगा स्थल पर ग्रामीणों की समस्या सुनकर तुरंत निस्तारण के लिए अधिकारियों से बात की। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी आकड़ावास ने कहां की पेड़ पौधे मानव जीवन का अभिन्न अंग है, इसलिए एक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए साथ ही शुद्ध ऑक्सीजन एवं प्राणी जीवो को खतरे से बचाने के पेड़ पौधे लगाना जरूरी है। वहीं समाजसेवी श्रवणसिंह राव ने जन औषधिय  
पौधों की महता के बारे में बताया। इस मौके पर उपसरपंच पकाराम चौधरी, नथाराम मेघवाल, भरतसिंह खरोकडा समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook