नगर परिषर जालोर के वार्ड संख्या-16 में नियम विरुद्ध आबादी भूमि मोबाईल टॉवर लगाने को लेकर किये गये सर्वे में आपत्ति दर्ज कर मोबाईल टॉवर लगाने बाबत्।




श्रीमान्

य:- नगर परिषर जालोर के वार्ड संख्या-16 में नियम विरुद्ध आबादी भूमि मोबाईल टॉवर लगाने को लेकर किये गये सर्वे में आपत्ति दर्ज कर मोबाईल टॉवर लगाने बाबत्।

निवेदन हम समस्त वार्डवासियों का निम्न प्रकार है यह है कि नगर परिषद जालोर के वार्ड संख्या-16 में स्थित गुणेश चौक गुर्जर मोहल्ले में सुमित डिजीटल इंफास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड जयपुर द्वारा मोबाईल टॉवर लगाने को लेकर सर्वे किया जा रहा है। जबकि उक्त क्षेत्र आबादी में होने तथा आस पास रहवासीय मकान होने के साथ भीडभाड वाला क्षेत्र होने से मोबाईल टॉवर से निकलने वाली हानिकारक रेडियेशन से कई बीमारी फैलने की सम्भावना हो सकती है।

यह है कि बाईल कम्पनी द्वारा क्षेत्र के एक मकान पर मोबाईल टॉवर लगाने को लेकर सर्वे किया गया है जबकि उक्त मकान की नींचे कमजारे होने से साथ मकान पुराना होने से उक्त टॉवर गिरने से कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है।

यह है कि वर्तमान में कोविड-19 से आमजन जुझ रहा है। ऐसे में मोबाईल टॉवर लगाने से नये वायरस के फैलने से भविष्य में इस मोबाईल टॉवर से महामारी फैलने की संभावना बढ़ सकती है


यह है कि मोबाईट टॉवर की क्षेत्र में लगाने से बच्चों के मानसिक, शारीरिक पर भी कुप्रभाव डाल सकता है। जिससे क्षेत्र के बच्चों के बौद्धिक में भी बाधक बन सकता है।

यह है कि मोबाईल टॉवर के रेडिऐशन के बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास रूक सकता है। वहीं गर्भवती महिलाओं को प्री मैच्योर बच्चे पैदा हो सकते है। गर्भ में ही बच्चे का मानसिक स्तर प्रभावित हो सकता है। हृदय रोगी का पेस मेकर फेल हो सकता है। उसके लिये मोबाईल ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। हृदय रोगी का पेस मेकस फेल हो सकता है।


श्रीमान महोदया,

6. यह है कि सर्वोच्च न्यायालय ने मोबाईल टॉवर से निकलने वाले रेडिएशन को लेकर गाइडलाईन जारी की है। इसके बावजूद सुप्रीम कोर्ट की खुली अवहेलना करते हुए मोबाईल टॉवर आबादी क्षेत्र में लगाया जा रहा है।

7.

यह है कि मोबाईल टॉवर में जितना इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलता है वो एक व्यक्ति को 19 मिनट तक ओवन में रखने के समान है। आईआईटी के इलेक्ट्रिकल इंजिनियर ने अपने रिसर्च में बताया कि जिन क्षेत्रों में रेडिएशन लेवल ज्यादा है। वहां के लोगों में स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न गंभीर परेशानियां जैसे हार्ट प्रॉब्लम, कैंसर और न्यूरों प्रॉब्लम अपेक्षाकृत ज्यादा होगी। इसलिये उक्त वार्ड में अधिकतर लोग उक्त बीमारी से ग्रस्त होने से उनके स्वास्थ्य पर भी कुप्रभाव पड़ेगा।

अतः श्रीमानजी से निवेदन है कि नगर परिषद जालोर के वार्ड संख्या 13 में उक्त मोहल्ले में लगने वाले मोबाईल टॉवर की कार्यवाही निरस्त कर मोबाईल टॉवर नहीं लगाया जायें ताकि वार्डवासीयों के स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का कुप्रभाव नहीं पड़ सके। वार्डवासीयों की उक्त आपत्ति दर्ज कर मोबाईल टॉवर लगाने की कार्यवाही खारिज फरमावें।

दिनांक :

(अफरोजा बानू) पार्षद, वार्ड सं. 16 नगर परिषद, जालोर

और नया पुराने