एक आईना भारत
खुडियाला कलस्टर में डीजी पे सखी संजू घर-घर दे रही ऑनलाइन-ट्रांजेक्शन सेवायें
जोधपुर ग्रामीण बालेसर नारी शक्ति राजीविका कलस्टर खुडियाला के अध्यक्ष लीला देवी ने बताया कि जब एक समय ऐसा भी था दूर-दूर तक बैंकिग सुविधा नही थी।अगर बैंक थी भी तो तो दुरी तय कर व समय की बर्बादी के साथ पैसे खर्च होते थे लेकिन इसी डिजिटल युग में कलस्टर खुडियाला की डिगी-पे सखी संजू देवी घर-घर पैसे बांटकर सुविधा मुहैया करवा रही हैं। बस्तवा के एक महिला चेतना शर्मा ने बताया कि हमे अगर 1000 रुपये भी लाने होते तो बैंक जाना पड़ता समय भी खराब होता और किराया भी देना पड़ता लेकिन आज राजीविका के सहयोग से सम्पूर्ण बस्तवा में संजू देवी निःशुल्क सेवाओं दे रही हैं जो अनपढ़ ओर बुजुर्ग महिला ओ के लिये वरदान साबित हो रही है कलस्टर खुडियाला के अध्यक्ष लीला देवी और मैनेजर मंजू ने बस्तवा का विजिट किया तब महिलाओं ने बताया की डिजी-पे सखी संजू देवी बस्तवा में पिछले एक महा से अच्छी सेवाओं दे रही है संजू ने पिछले एक महा में करीब 4 लाख से ऊपर ट्रांजेक्शन किया है कोरोना जैसी महामारी में घर से बार जाने का मन भी होता ऐसी विकट-परिस्थितियों में हमे डीजी-पे सखी द्वारा घर बैठे सुविधा उपलब्ध हो रही है ऐसा लग रहा जैसे घर बैठे गंगा आई हो। एक माह में संजू इतना एक्पर्ट बन गईं की एक माह में ही 439200 का ट्रांजेक्शन पूरा किया जो टारगेट जोधपुर DPM ऑफिस से मिला था कुमावत साहब औऱ सम्बंधित अधिकारियों ने आभार जताया कलस्टर खुडियाला स्टाफ ने डीजी पे सखी संजू द्वारा टारगेट पूर्ण करने पर खुशियों मनाई,कृषि विशेषज्ञ हनुमान मेघवाल बिराई अकाउंटेंट-ममता बैंक सखी गुड्डी डाटा सखी कुमित्रा कृषि मगना राम राहुल दास देवी दास मुलदान गीता राठौड़ मौजूद थे।
Tags
Jodhpur