एक आईना भारत
*जयपुर में होने वाले युथ आइकॉन अवार्ड 2021 का किया पोस्टर विमोचन*
दांतारामगढ़ युथ को प्रमोट करने के लिए त्रिनेत्र फिल्म्स और शक्ति फिल्म्स के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर में 28 अगस्त को होने जा रहे इंटरनेशनल अवार्ड सेरेमनी युथ आइकॉन अवार्ड का पोस्टर विमोचन आज बुधवार को वैशाली नगर स्थिति हेल्प इंडिया फाउंडेशन के कार्यालय में किया गया। इवेंट आर्गेनाइज़र रिंकु सिंह गुर्जर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की युथ आइकॉन अवार्ड में फैशन, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, सोशल, हेल्थ और मीडिया के क्षेत्र से करीब 51 भारत की, और 21 विदेशी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जिसमे लंदन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फिलिपियंस की प्रतिभाए भाग लेंगी।
युथ आइकॉन अवार्ड का पोस्टर विमोचन शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन की फाउंडर और समारोह की मेनेजिंग डायरेक्टर अंबालिका शास्त्री, कार्यक्रम की चीफ गेस्ट डॉ परिन सोमानी, डॉ जगदीश पारीक, डॉ पवन पारीक कार्यक्रम के ब्रांड अम्बेसेडर रूबी खाँन, उदयवीर सिंह यादव और रिया डगरा, एंकर प्रीती सक्सेना, एसोसिएट डायरेक्टर पूनम खंगारोत, फैशन फोटोग्राफर नरेंद्र स्वामी और विनय सक्सेना मौजूद रहे और युथ आइकॉन अवार्ड का पोस्टर विमोचन कर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अग्रिम बधाईया दी और कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी।
Tags
dataramgarh