जोधपुर ग्रामीण
जिले के बिसलपुर गांव के नौसैनिक श्रवण बिश्नोई सेवानिवृत्ति के बाद घर लौटे तो, ग्रामीणों ने उनका शानदार अभिनंदन किया। इन दिनों जोधाना के जलयोद्धा विश्नोई ,आन्ध्रप्रदेश राज्य के विशाखापट्टनम जिले में एयर बेस आई एन एस डेगा में तैनात थे। यहां से सेवानिवृत्त होकर वह घर आए तो लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया व ग्राम की महिलाओं ने मंगलगीत गाए। श्रवण के परिवार में देशभक्ति का जज्बा कूट कूटकर भरा हुआ है। उनके भाई सीआरपीएफ और भतीजा भी आर्मी में हैं। उनके सहयोगी मित्र और अभी नौसेना में सेवारत नजदीकी गांव पालासनी के दीपक लेगा ने बताया कि श्रवण 2006 में नौसेना में भर्ती होकर 15 वर्षों तक, फिजिकल ट्रेनर, लाइफ सेवर, हवाई गोताखोर के महत्वपूर्ण पदों पर सेवा करने के बाद रिटायरमेंट लेेेकर गांव आए हैं। जोधपुर-जयपुर हाइवे के बिसलपुर फांटे से देशभक्ति धुनों पर डीजे स्वागत -रैली निकाली गई, जिसमें फौजी भाई को खुली जीप में चढ़ाकर युवा मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ उन्हें बिसलपुर गांव लेकर आए। गांव के लोगों ने उनका फूलमालाओं से अभिनंदन किया । उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे पुन: सीमा पर जाकर देश की सेवा के लिए तैयार रहेंगे।
शानदार भव्य स्वागत की इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ सरपंच प्रतिनिधि सुरजा राम ज्यानी, अध्यापक कानाराम ज्यानी, वीरेंद्र ज्यानी, महेंद्र, शेराराम , डॉ महिपाल, ओमाराम सेंगवाँ, महेश जाखड़, पूसाराम गोदारा एवं उनके साथ सेवा दे रहे, जोधाणा के जलयोद्धा ग्रुप के साथी जितेंद्र सेंगवा, नरेंद्र डूडी,सुखराम लेगा, राजाराम बिश्नोई, रामकुवर, नरेश जाखड़, शरीफ खान व टीम आर एफ डी के मेंबर आदि उपस्थित थे.
Tags
Jodhpur